Eye Flu Symptoms in Hindi:आई फ्लू कैसे होता है?

Spread the love

Eye Flu Symptoms in Hindi:-आज हम इस लेख में जानेंगे की आई फ्लू क्या है बारिश के मोसम में कई गंभीर बीमारियो का खतरा बढ़ जाता है जिसके चलते एक नई नई बीमारियां जन्म लेती उन्ही बीमारियों में से यह eye flu है इस बीमारी को फैलने से बचने के लिए गांव मोहल्लों में काला चश्मा पहने हुए कई लोग मिल जाएंगे। आंखों में इंफेक्शन की वजह से लोगों को कई गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ता है अगर आपको भी इस मौसम में आंखों में दर्द खुजली सूजन जैसी समस्या आ रही है तो इसे हल्के में ना लें लक्षण आई फ्लू के भी हो सकते हैं आप इसे डॉक्टर के पास जाकर सलाह लें और दूसरों से दूर रहे आई फ्लू को मेडिकल भाषा में कंजंक्टिवाइटिस और पिंक आई भी कहा जाता है आम लोगों की भाषा में इसे आप कहना भी कहते हैं इस बीमारी मैं सही समय पर बचा और इलाज ना होने से आंखों में कई गंभीर नुकसान पहुंचता है

Eye Flu Symptoms in Hindi
Eye Flu Symptoms in Hindi

आई फ्लू के लक्षण-Eye Flu Symptoms in Hindi

आई फ्लू की समस्या में मरीज की आंखों में सूजन दर्द आंखों का पिंक होना जैसी परेशानियां होती हैं जिसकी वजह से आंखों से पानी बहने लगता है और संक्रमण बनने पर मरीज को देखने में परेशानी होती है यह सब आई फ्लू के लक्षण इस प्रकार:-

  • आंखों का लाल होना
  • आंखों में कीचड़ ज्यादा आना
  • सुबह उठने पर आंखों का चिपकना
  • आंख से पानी आना और खुजली
  • आंखों में सूजन
  • आंख दर्द की समस्या

आई फ्लू से बचने के उपाय-Ways to Avoid Eye Flu Symptoms in Hindi

बारिश के मौसम में आई फ्लू का खतरा ज्यादा रहता है इसलिए हमें साफ सफाई का विशेष ख्याल रखना चाहिए ज्यादातर लोग यह संक्रमण गंदे हाथों से फैलता है अपने हाथों को चित्र कैसे साफ करें साबुन से तथा अगर आप सार्वजनिक जगह पर जाएं किसी भी वस्तु को छूने से बचें और आई फ्लू से बचने के लिए काला चश्मा लगाकर रखें

  • आई फ्लू से बचने के लिए बार-बार साबुन से हाथ धोने.
  • संक्रमित व्यक्ति से हाथ ना मिलाये ना ही उनके में संपर्क एवं ना ही उनकी वस्तुओं को छुए.
  • अगर संक्रमित व्यक्ति आंख को छुए तो हाथों को अच्छी तरह से साफ करें.
  • आई फ्लू संक्रमित व्यक्ति भीड़भाड़ से बचे.
  • आंखों को बार-बार हाथ नहीं लगाया एवं ठंडे पानी से आंखों को अच्छी तरह से साफ करें.
  • हाथों को दिन प्रतिदिन साबुन एवं सैनिटाइजर से साफ करें.
:-Pm Kisan Next Instollment-14वीं-अगली-किस्त-इस-तारी

आई फ्लू का इलाज-Eye Flu Symptoms Treatment in Hindi

आई फ्लू के लक्षण दिखने पर आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए डॉक्टर आपको देखकर आपके लक्षणों के हिसाब से आपको दवाओं का इस्तेमाल करने की सलाह देगा जिससे आप नियमित रूप से सेवन करेंगे तो आप आई फ्लू जैसी संक्रमण से बच्चे सकते आमतौर से संक्रमण को रोकने के लिए डॉक्टर द्वारा दी गई दवाओं को ड्रॉप इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं इसके अलावा आपको एक सलाह और दी जाती है कि बाहर निकलने से पहले अपनी आंखों पर चश्मा जरूर लगाएं जिससे कि आई फ्लू से अन्य व्यक्तियों का भी बचाओ किया जा सके.

Eye Flu Treatment in Hindi

आई फ्लू क्या है-

आई फ्लू आंखों का संक्रमण है जिसकी वजह से आंखों में कई प्रकार की परेशानियां होती है जैसे कि आंखों में सूजन दर्द आंखों से कीचड़ आना आंखों में लालिमा यह सब आई फ्लू का कारण है यह बीमारी एक से दूसरे भक्ति में आसानी से चल सकती है अगर आप आई फ्लू से संक्रमित है तो डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें और सलाह…


आई फ्लू कैसे होता है?

डॉक्टरों के हिसाब से आई फ्लू देखने से एवं हाथों को छूने से फैलता है यह बीमारी सबसे ज्यादा गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को ज्यादा देखने को मिल रही है


क्या आई फ्लू से बुखार हो सकता है?

आई फ्लू से बुखार आ सकता है क्योंकि इससे शरीर में दर्द एवं चलने फिरने में तकलीफ होती है जो बुखार का कारण बन सकती है



क्या फ्लू से आंखों में सूजन हो सकती है?

जी आई आई फ्लू से आंखों में सूजन हो सकती है क्योंकि आंखों में कीचड़ आना आंखों का पिंक हो जाना एवं आंखों से पानी आना कई कारणों से आंखों में सूजन आ जाती है


आपको कैसे पता चलेगा कि पिंक आई वायरल है या बैक्टीरियल?

अगर आपकी आंखों में हल्का दर्द सुबह उठने पर आपकी आंखें चिपक जाना यह सब पिंक आई वायरल है


वायरल पिंक आई कितनी संक्रामक है?

वायरल पिंक आई ज्यादा संक्रमित नहीं है बस उसका उपाय करना जरूरी है आपको काला चश्मा एवं अपनी आंखों को बार-बार छूने से बचें एवं साफ-साफ और सांप तो ली इस्तेमाल करें

Leave a Comment