Emi Par Mobile Kaise le 2024:-आज इस लेख में मैं आपको बताने जा रहा हूं कि Emi पर मोबाइल कैसे लिया जाता है आज इस लेख में मैं आपको बड़ी ही आसानी से मोबाइल को किस्तों में लेने का तरीका बताऊंगा जिससे आप बड़ी ही आसानी से मोबाइल को किस्तों में ले सकते हैं।
अगर आपका पसंदीदा मोबाइल लॉन्च हो चुका है और आप सोच रहे हैं उसे लेने की तो आप उसे आसान किस्तों में खरीद सकते हैं। आज के समय में चाहे कितना महंगा गैजेट मार्केट में आ गया हो हम उसे बड़ी ही आसानी emi पर खरीद सकते हैं।
इसे भी पड़े:–
आधार कार्ड से बड़ी ही आसानी से 5 लाख तक का लोन ले
Emi क्या है :
Emi का मतलब होता है। equated monthly Instalment जो की लोन प्रोवाइडर कंपनियां होती हैं जो आपको कम ब्याज पर पैसा देकर आसान किस्तों में आपसे पैसा ले लेती है जैसे बजाज फाइनेंस और Home credit जैसी कहीं कंपनियां जो आपको कोई सा भी प्रोडक्ट खरीदने के लिए लोन प्रोवाइड करती हैं इस लोन को मैं आसान किस्तों में दे देती है जिससे प्रोडक्ट लेने वाले व्यक्ति को पैसा देने में आसानी हो जाती है।
Emi Par Mobile Kaise le:-पर मोबाइल खरीदने के लाभ
आसान किस्तों में मोबाइल खरीदने के के लाभ कई सारे हैं आई समझते हैं कुछ विशेषताओं के जरिए
- Emi मोबाइल लेने पर आपको पूरा payment नहीं करना पड़ता है।
- मोबाइल लेने के लिए आप Down payment करके कितना भी महंगा मोबाइल खरीद सकते हैं।
- मोबाइल लेने के लिए आपको किसी से पैसा लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी और आप आसानी से मोबाइल खरीद सकते हैं।
- आज आप मोबाइल खरीदने के लिए No Cost Emi पर भी मोबाइल खरीद सकते हैं जिससे आपको कोई सी भी डाउन पेमेंट भरने की जरूरत नहीं है।
- आज के समय में कई ऐसी लोन प्रोफाइल कंपनी है जो आपको बिना किसी कास्ट के मोबाइल मी पर उपलब्ध करा देती है।
- No Cost Emi आपको कोई भी डाउन पेमेंट देने की आवश्यकता नहीं पड़ती है और आप अपनी कास्ट से ज्यादा भी महंगा मोबाइल खरीद सकते हैं।
- Emi मोबाइल लेने के बाद अगर आप कुछ तो को टाइम टू टाइम पर करते हो तो आपके Cibil score भी बढ़ोतरी होगी।
Emi Par Mobile kaise le :-मोबाइल खरीदने के नुकसान
Emi par Mobile kaise le मोबाइल खरीदने के कई सारे नुकसान है जो आप इस तरीके से समझ सकते हैं–
- आसान किस्तों के कारण महंगा मोबाइल ले लेते हैं जिसकी किस्तों को टाइम टू टाइम बनने में परेशानी होती है।
- किस्तों को टाइम से न बनने के कारण उसमें आपको पेनेल्टी चार्जेस देने पड़ते हैं जो हमें बहुत महंगा पड़ जाता है।
- Cibil score भी खराब होता है जिससे हमें आगे चलकर किसी भी लोन को लेने में परेशानी होगी।
- कई बार हमें मोबाइल लेना भी नहीं होता है और हम आसान किस्तों के कारण मोबाइल खरीद लेते हैं बाद में किस्त देने में परेशानी होती है और हमारी आर्थिक स्थिति में भी प्रॉब्लम होती है।
- टाइम से कितना बनने के कारण बैंक में रिटर्न चार्ज लगने लगते हैं जिससे हमारा सिबिल स्कोर पर भी असर पड़ता है।
Emi par mobile kaise le :- पर मोबाइल खरीदने के लिए क्या-क्या Docoments की आवश्यकता होती है:–
अगर आप आसान किस्तों में मोबाइल खरीदना चाहते हैं तो आपको क्या-क्या कागजों की जरूरत पड़ सकती है मोबाइल लेते समय यह जानते हैं हमें मोबाइल लेने जाने समय क्या-क्या कागज लेकर जाना पड़ सकता है।
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक
- या एटीएम कार्ड
अगर आपके पास यह सब कागज है तू आप किसी भी फाइनेंस कंपनी से मोबाइल को बड़ी ही आसानी से आसान किस्तों में खरीद सकते हैं।
इसे भी पड़े :–
प्रधानमंत्री किसान योजना में अबकी बार 4000 की किस्त आनी है चेक करने के लिए इस पर क्लिक करें
Credit card से आसानी से Emi और मोबाइल खरीद सकते हैं:–
अगर आप सोच रहे हैं कि मुझे किसी भी फाइनेंसर से मोबाइल नहीं खरीदना है तो आप डायरेक्ट मोबाइल खरीद सकते हैं अगर आप डायरेक्ट मोबाइल खरीदना चाहते हैं तो आपको Amazon और Flipcard जैसे कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है उन पर जाकर अपनी पसंद का मोबाइल चॉइस करें उसे उपाय करें उपाय करने पर आपको पेमेंट का ऑप्शन आएगा उसके नीचे देखेंगे तो आपको Emi ऑप्शन दिखाई देगा उसे पर क्लिक करके क्रेडिट कार्ड को चॉइस करें और अपना कार्ड नंबर डालकर आसान किस्तों में डिवाइड करके No Cost Emi पर मोबाइल खरीद सकते हैं।
Debit Card डेबिट कार्ड से Emi पर खरीदें :–
अगर आपके पास किसी भी बैंक का डेबिट कार्ड है तो आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे Emi पर मोबाइल खरीद सकते हैं। बस आपको चेक करना होगा कि आपका डेबिट कार्ड इंस्टॉलमेंट के काम कर सकता है या नहीं इसे चेक करने के लिए Amazon जैसी शॉपिंग वेबसाइट पर जाकर अपना प्रोडक्ट सेलेक्ट करके पेमेंट ऑप्शन पर जाकर डेबिट कार्ड का ऑप्शन चुने का डेबिट कार्ड सेलेक्ट हो जाता है तो आप बड़ी ही आसानी से किसी भी प्रोडक्ट को इंस्टॉलमेंट में या फिर आसान किस्तों में खरीद सकते हैं।
Consclusion:
दोस्तों आज आपने इस आर्टिकल Emi Par Mobile Kaise le आसान किस्तों में मोबाइल खरीदने का तारिक समझा है मोबाइल लेते समय इन बातों का अवश्य ध्यान ज्यादा महंगा फोन लेने से पहले आप सोच ले कि आप किस्त भर सकते हैं या नहीं अगर आपकी आए हो तभी आप उसे मोबाइल को इंस्टॉलमेंट पर ले अगर आपको आर्टिकल में कुछ भी अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें एवं कमेंट करके अवश्य बताएं कि आपको आर्टिकल कैसा लगा
धन्यवाद दोस्तों
1 thought on “Emi Par Mobile Kaise le 2024:- किस्तों Emi पर बड़े ही आसानी से मोबाइल खरीदें”